भागलपुर, नवम्बर 27 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिले के 1724 सरकारी स्कूलों में महज 624 स्कूलों ने पीबीएल प्रोजेक्ट कार्य में लिया हिस्सा। वहीं जिले के 1150 स्कूलों के द्वारा इस कार्य को पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जबकि 50 स्कूलों के द्वारा प्रोजेक्ट को पूरा किया है। बाकी बचे हुए स्कूल अभी भी तैयारी कर रहे हैं। इस संबंध में डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले के 1724 मध्य विद्यालय में गणित एवं विज्ञान विषयों में कक्षा 6 से 8 के बच्चों को पीबीएल कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए विभागीय आदेश दिए गये थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को उनके ही द्वारा प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रेरित किया जाना है। बच्चों के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को गणित विज्ञान के शिक्षकों के द्व...