भागलपुर, अप्रैल 17 -- बलुआ बाजार। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठूठी पंचायत के वार्ड 11 मंडल टोला में 10 दिनों से जले टांसफार्मर की समस्या को हिंदुस्तान ने 16 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था । उधर खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग हरकत में आई । विभाग ने आनन फानन में आकर 16 अप्रैल को ही जले टांसफार्मर की जगह नए लगाकर विद्युत सेवा बहाल करने की कवायद में जुट गए । नए ट्रांसफमर लगने के बाद ग्रामीण लालो देवी, चंद्रकांती देवी, रेणु देवी, अंजली देवी, रंजू देवी, लीला देवी, विनीता देवी, रीता देवी, सीता देवी, भगिया देवी, मनोज मंडल, काली मंडल, बच्चा मंडल, ताराचंद मंडल, शंभु मंडल, जोगमोहन मंडल, कुलानंद मंडल, सुगानंद मंडल सहित अन्य ने हिंदुस्तान व बिजली विभाग के इस पहल की सराहना की है । उधर विद्युत विभाग वीरपुर के एई धनंजय कुमार ने टांसफा...