अररिया, फरवरी 4 -- त्रिवेणीगंज। थाना रोड से मस्जिद होकर करमिनियां गांव जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। इस सड़क से रोजाना सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग थाना, पोस्ट ऑफिस, एलआइसी कार्यालय आते जाते हैं। साथ ही इस सड़क मार्ग के पतरघट्टी मोहल्ले में कई निजी स्कूल भी हैं। इस सड़क में नप की ओर से नाला का निर्माण भी नहीं कराया गया है। हल्की बारिश में सड़क पर जलजमाव हो जाता है, जिसके कारण सड़क पर फिसलकर लोग चोटिल भी होते रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...