भागलपुर, फरवरी 17 -- निर्मली, एक संवाददाता। हरियाही पंचायत के जरौली वार्ड 3 और 4 में लोगो को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए बीते 5 वर्ष पूर्व बाबा विशालनाथ मंदिर परिसर में पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। निर्माण के तकरीबन 6 माह तक लोगो के बीच जलापूर्ति हुई उसके बाद पानी टंकी खराब हो गया। तब से लेकर आज तक लोगो को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो था है। यह पानी टंकी पीएचईडी द्वारा लोगाें को शीतल एवं स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए बनाया गया था। इसके लिए पंचायत के वार्ड 3 और 4 में सभी जगहों पर पीएचईडी द्वारा पाइप बिछाकर पानी की सप्लाई चालू कर दी गई। इस पानी टंकी से दोनों वार्डो के तकरीबन 500 परिवार को लाभ मिल रहा था लेकिन बीते कई वर्षों से पानी टंकी खराब रहने से लोगो को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। इन दिनों पानी टंकी शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। इस ...