भागलपुर, अक्टूबर 10 -- सुपौल, एक संवाददाता। अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी सदर प्रखंड के जगतपुर गांव वार्ड नं 10 में महावीर जयंती व चित्रगुप्त पूजा की तैयारी को लेकर गुरुवार की देर संध्या महावीर मंदिर सह चित्रगुप्त मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई , जिसकी अध्यक्षता दिलीप कुमार वर्मा उर्फ श्यामजी द्वारा की गई । बैठक में सर्वसम्मति से 19 अक्टूवर को महावीर जयंती व 23 अक्टूवर को चित्रगुप्त पूजा के सफल संचालन को लेकर छह पदों सहित 25 कार्यकारिणी समिति सदस्यीय कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया । जिसमें कमेटी में अध्यक्ष ललित कुमार वर्मा उर्फ "नारायणजी" ,सचिव संजय कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष पवन कुमार मल्लिक,उपसचिव रतन कुमार वर्मा , कोषाध्यक्ष माहेश्वर कुमार वर्मा,उप कोषाध्यक्ष ललित रंजन सहित 25 कार्यकारिणी सदस्यों का भी सर्वसम्मति से...