भागलपुर, फरवरी 16 -- त्रिवेणीगंज। तापमान में हुई अचानक वृद्धि के कारण गेहूं, सरसों एवं रबी फसलों में इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बीएओ अरविंद कुमार रवि ने बताया कि तापमान में लगातार हो रही वृद्धि से छह से दस फीसदी तक गेहूं के उत्पादन में कमी आ सकती है। तने में गांठ और पुष्पन के बाद पत्तो पर 0.2 पोटैशियम ऑर्थोफॉस्फेट या 0.2 प्रतिशत पोटैशियम नाइट्रेट का छिड़काव करने से पौधों की गर्मी के प्रति सहनशीलता बढ़ेगी। बताया कि तापमान में हुई अचानक वृद्धि के कारण भूरा रतुआ रोग लगने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...