भागलपुर, अक्टूबर 27 -- सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के छिटही पंचायत के वार्ड 8 में महादलित बस्ती को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क जर्जर बना हुआ है। महादलित बस्ती के ग्रामीण बद्री सदा, राजेश सदा, ठकन सदा, जागेश्वर सदा, मो. इफ्तिखार अहमद, मो. जियाउल्लाह, मो. अब्दुल्लाह, मो. सद्दाम, मो. अशरफ, मो. अलाउद्दीन, मदन राय, रवि राय, संजीव राय सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि साल 2021 में ही महादलित बस्ती में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। इसके बाद पीसीसी सड़क जगह-जगह टूट कर जर्जर बन गया है। महादलित बस्ती के लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए एकमात्र सड़क होने के कारण महा दलित बस्ती के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महादलित बस्ती के ग्रामीणों का कहना है कि क्षतिग्रस्त और जर्जर सड़क पर पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। इस...