अररिया, अप्रैल 8 -- बलुआ बाजार । प्रखंड क्षेत्र के बलुआ बाजार स्थित संत विनोवा भाग मैदान में मंगलवार को बलुआ पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर 15 वार्ड से पहुँचे सभी सफाई कर्मियों ने सरकार द्वारा जारी छटनी आदेश को गरीब विरोधी बताते हुए इस आदेश को अविलंब वापिस लेने की मांग की है। सफाई कर्मियों ने बताया कि पंचायत के विभिन्न वार्डो से दो -दो सफाई कर्मी को बहाल किया गया था । लेकिन इनमें से अब एक को हटाने का फरमान जारी किया गया है। कहा कि हमलोगों गरीब तपके के लोग हैं । पंचायत में हमलोग विगत तीन शाल से कार्य करते आ रहे हैं लेकिन सरकार ने अब प्रत्येक वार्ड से एक -एक सफाई कर्मी को छटनी करने का आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार द्वारा लिए गए यह फैसले कही से भी उचित व न्याय हित के लिए नहीं है । सरकार को यह ...