भागलपुर, मई 18 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि मुख्यालय बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में सुरेश मुखिया के मिठाई सह जलपान की दुकान से गल्ले में रखे नगदी 25 सौ रूपये के अलावे 51 सौ लगभग के कई कोलड्रींग्स के बोतल व महंगे मिठाई चुराकर ले गये। वहीं मो. समसुद्दीन के गुमटी में संचालित पान दुकान का ताला तोड़कर चोरी ने चोरी की घटना को अंजाम देकर रखे 24 सौ रुपए नगदी चोरी कर लिया । दोनो पीड़ितों को दुकानों में हुई चोरी की घटना की जानकारी रविवार की सुबह दुकान खोलने आने पर हुई। पीड़ित मिठाई दुकानदार सुरेश ने बताया की शनिवार की रात वे मिठाई बनाकर लगभग पौने ग्यारह बजे दुकान से महज 500 गज दूरी स्थित घर सोने चले गए थे। इधर, पान दुकानदार मो. समसुद्दीन ने बताया की शनिवार...