भागलपुर, अगस्त 10 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता बाजार क्षेत्र के श्री हिंद सरस्वती पुस्तकालय में रविवार को त्रिवेणीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सज्जन कुमार संत ने की। बैठक में पिछले दिनों यातायात एवं एनएच 327 पर सड़क जाम को लेकर एसडीएम द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापार संघ त्रिवेणीगंज को भी सहयोग देने के लिए दिन में बड़ी ट्रैकों द्वारा माल लोड - अनलोड नहीं करने का सुझाव दिया गया था। बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारियों से मिलकर दिन के दस बजे तक तथा रात्रि में सात बजे के बाद ही ट्रैकों से लोड - अनलोड करने की अपील की। बैठक की जानकारी देते चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत ने बताया कि चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने व्यापारियों से जाम से निपटने में प्रशासन का पूरा सहयोग देने का आग...