भागलपुर, फरवरी 20 -- सरायगढ़,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतो मे कचरा उठाव का कार्य नही चल रहा है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बड़ी तामझाम के साथ स्वच्छता कर्मी की बहाली कर कार्य को प्रारंभ कराया गया। लेकिन कुछ ही दिनों के बाद स्वच्छता कर्मियों का ठेला खराब हो जाने के कारण उसका मरमत नहीं कराया गया। जिसके कारण कई पंचायतो में कचरा उठाव का कार्य कार्य बंद हो गया। कुछ पंचायत में कचरा उठाव का कार्य चल रहा है। लेकिन अधिकतर पंचायत में यह कार्य बंद हो गया है। चांदपीपर पंचायत में ठेला खराब हो जाने के कारण कचरा उठाव करने का कार्य 5 माह से अधिक समय से बंद हो गया है। बताया जाता है कि चांदपीपर पंचायत के कुल 12 वार्ड है। जिसमें ठेला खराब हो जाने के कारण कचरा उठाव का कार्य बंद हो गया है। जिसके कारण अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन में ताला लट...