सुपौल, जून 17 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता सदर थाना के बीना बभनगामा में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे टहल रहे शख्स को कुचल दिया। हादसे में शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में परिजन और ग्रामीणों ने घायल शख़्स को सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बभनगामा वार्ड 13 निवासी शशिकांत मिश्र(58) के रूप में हुई। ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त कर और चालक को पकड़ लिया है। ग्रामीण रवेन मंडल ने बताया कि पेशे से प्राइवेट शिक्षक शशिकांत मिश्र मंगलवार सुबह बीना एकमा रोड में घर के सामने टहल रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। परिजन जब तक अस्पताल लाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौ...