भागलपुर, अगस्त 10 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि एक अदद सड़क के लिए चिलौनी दक्षिण पंचायत के अमहा वार्ड 8 के वाशिंदे लालायित हैं। सड़क के अभाव में हल्की बारिश में भी गांव के लोगों को कीचड़मय सड़क पर चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। आक्रोशित ग्रामीण कालेश्वर साह, छूतहरू साह, बाबू नन्द साह, बासुदेव साह, बहादूर साह, गुजराल, राजा कुमार, अशोक कुमार, पारो देवी, बुचिया देवी और शर्मिला देवी आदि कहना है कि भले सरकार पांच सौ की आबादी वाले टोले मुहल्ले को मुख्य सड़क से जोड कर लोगों को आवाजाही की सुविधा बहाल करने की बात की जा रही हो। बावजूद हमारा गांव आज भी बीस वर्ष पहले वाली नारकीय स्थिति से गुजर रहा है। बरसात में इस कच्ची सड़क में हल्की बारिश से हीं जगह जगह गढ्ढे बन जाने और पानी के जमाव से लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानी से गुजरना पड़ता है। इस कीचडमय सड़क...