भागलपुर, फरवरी 16 -- सुपौल। आउटडोर स्टेडियम में अंतरराज्यीय आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी का पहला मैच पटना बनाम गोरखपुर रेलवे के बीच खेला गया। एक तरफा मुकाबले में पटना ने गोरखपुर की टीम को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।गोरखपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाए। गोरखपुर के बल्लेबाज आर पी यादव ने 22 गेंद पर 02 चौका व 03 छक्का की मदद से 34 रन बनाया। परवेश त्रिपाठी ने 19 गेंद पर 01 चौका व 01 छक्का की मदद से 15 रन, नीतीश कुमार ने 22 गेंद पर 01 छक्का की मदद से 13 रन, आयुष ने 41 गेंद पर 01 चौका की मदद से 12 रन बनाया। पटना के गेंदबाज पवन कुमार ने 06 ओवर में 20 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किया। मंगल महरूर ने 07 ओवर में 28 रन देकर 03 विकेट , कुंदन शर्मा ने 04 ...