अररिया, अप्रैल 29 -- त्रिवेणीगंज। गली नली योजना से गांवों में निर्मित गांवों में नाला की सफाई नहीं कराई जा रही है, जिसके कारण गांवों में जहां-तहां पसरे गंदगी से बदबू फैल रहा है। कई जगहों पर नाला क्षतिग्रस्त है तो कहीं नाला के उपर ढक्कन नहीं रहने से लोग अपने घरों का कचरा इसी में डाल दे रहे हैं, जिसके कारण नाला कचरे से भरे पड़े हैं। आश्चर्य है कि सरकार स्वच्छता को लेकर संवेदनशील है और इसके लिए जागरुकता अभियान चला रही है, लेकिन ग्रामीण इसको लेकर गंभीर नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...