अररिया, मार्च 11 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गणपतगंज बाजार में मंगलवार सुबह 11 बजे सरायगढ़ रोड में रजिस्ट्री कार्यालय के पास एक बाइक चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। बताया जाता है कि सरायगढ़ निवासी गुड्डू कुमार (24) एक बाइक से किसी काम को लेकर गणपतगंज बाजार पहुंचा था। वापस लौटने के क्रम में रजिस्ट्री कार्यालय के पास अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...