भागलपुर, जून 8 -- त्रिवेणीगंज। मुख्यालय सहित ग्रामीण हाट-बाजार में मिलावटी खाद्य वस्तुओं की बिक्री तेजी से की जा रही है। इससे उपभोक्ता ना सिर्फ ठगी के शिकार हो रहे हैं, बल्कि मिलावटी सामग्री का उपभोग करने से उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता है। फिर भी सैंपल कलेक्ट नहीं किए जा रहे हैं। लोगों ने बताया कि कुछ दुकानदार सत्तू, बेसन, मसाला, घी, खाद्य तेल, दाल में मिलावट कर रहे हैं। मुख्यालय के दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि वर्षो से इस क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की जांच नहीं की जा रही। बताया कि कभी सम्बंधित क्षेत्र के एमओ जांच की खानापूर्ति के लिए दुकानों का निरीक्षण करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...