अररिया, दिसम्बर 9 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता मंगलवार सुबह जिले में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की घनी परत के कारण एनएच पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। दृश्यता बेहद कम होने पर चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। अचानक बढ़ी ठंड और कोहरे ने आमजन के लिए कठिनाई बढ़ा दी है। जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान में गिरावट से सुबह शाम सर्द हवाओं का असर और तेज हो गया है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले दो दिनों में तापमान और गिर सकता है और ठिठुरन बढ़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...