भागलपुर, जुलाई 6 -- किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोसी महासेतु पर रविवार की सुबह लगभग 9 बजें एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक में पीछे से जोरदार की टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक कि बाइक कि नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक चालक एनएच पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि बाइक चालक निर्मली नगर के वार्ड 8 भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश राय 60 वर्ष रविवार की सुबह अपने घर से सिमराही बाजार किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान कोसी महासेतु पर निर्मली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक में पीछे से जोरदार की टक्कर मार दी। जिससे बाइक की नियंत्रण बिगड़ गई और बाइक चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। बाद में लोगों ने घायलों को इलाज के लिए निर्मली अनुमंडल अस्पताल...