अररिया, फरवरी 25 -- राघोपुर, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर परिसर में सोमवार को किसान सम्मान समारोह के तहत एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय वैज्ञानिक डॉ. नित्यानंद ने किया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद दिलेश्वर कामैत ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर में चल रहे किसान सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण किया गया। सांसद कामैत ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभुकों के 19वीं किस्त का भुगतान सीधे खाते में कर दिया गया है। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के किसान सबल हो रहे हैं। कई योजनाओं के जरिए किसानों को लाभ दिया जा रहा है। किसानों की आर्थिक स्थिति दिनोंदिन बेहतर हो रही है। कार्यक्रम में जिले के पांच प्रगतिशील किसान हुलास पंचायत निवासी वीरेन्द्र प्रसाद ठाकुर, चंपानगर पंचायत निवा...