भागलपुर, जून 29 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम व स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत केंद्रीय टीम ने रविवार को भीमपुर पंचायत में स्वच्छ ग्रामीण की जांच की । जांच के दौरान केंद्रीय टीम में प्रमिला वर्मा , पुष्पांजलि वर्मा के साथ पंचायत के मुखिया रंजन कुमार भारती , ब्लॉक कोडिनेटर संजय कुमार ,पर्यवेक्षक राजकुमार गुप्ता भी मौजूद थे । जांच के दौरान केंद्रीय टीम ने पंचायत के कचरा भवन , आंगनबाड़ी केंद्र , विद्यालय , स्वास्थ्य सुविधा, पंचायत भवन धार्मिक स्थल की जांच की । केंद्रीय टीम ने पंचायत के 16 परिवार के लोगों से परिवारिक संख्या ,कचरा का उठाव , शौचालय, नल -जल योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली । केंद्रीय टीम ने पंचायत भवन में मुखिया रंजन कुमार भारती से पंचायत के विभिन्न वार्डो में संचालित सार्वजनिक स्थानों की जानक...