भागलपुर, नवम्बर 27 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। कुनौली बाजार के व्यवसायी तथा दुकानदारों के द्वारा सड़क को अतिक्रमित कर लेने की वजह से जाम की समस्या से लोगों को परेशानी बढ़ गई है। इन दिनों दुकान के आगे सामान रखना दुकानदारों की आदत बन गई है। एक तो दुकानदार के द्वारा सड़क का अतिक्रमण तो कर ही लिया गया है। वहीं जबकि उनका ग्राहक सामान खरीदने के दौरान साईकिल, मोटर साइकिल सड़क पर रखने की मजबूरी बन गई है। इन समस्याओं के कारण शीतल चौक से लेकर पाया किनार तक लोगों के लिये परेशानी बनी हुई है। कभी -कभी स्थिति ऐसी हो जाती है कि मंगलवार और शनिवार को साप्ताहिक हाट के दिन दोपहर के बाद घंटा दर घंटा पर जाम की समस्या का नजारा बन जाता है। यहां लगता है जाम बाजार के शीतल चैक से लेकर बच्चा गुप्ता गली तक, सीमा शुल्क कार्यालय से लेकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तक तथा दुर्ग...