भागलपुर, जुलाई 10 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। पुलिस ने डहरिया गांव के नहर वाली मार्ग में गुरुवार की सुबह 7 एक उजले रंग की कार से 244 बोतल नेपाली शराब बरामद किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की शराब की एक बड़ी खेप डहरिया नहर वाली मार्ग से ले जाया जा रहा है। सूचना सत्यापन को लेकर पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों को गश्ती वाहन से मार्ग में भेजा गया। इस दौरान एक तेज गति की उजले रंग की ऑल्टो कार जो की भीमपुर की दिशा से आ रही थी वो डहरिया रानी पट्टी वितरणी नहर वाली मार्ग से त्रिवेणीगंज या चकला की ओर जा रहा था। उसे रुकना का पुलिस ने आवाज लगाई तो चालक ने कार को ओर तेज कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया। पुलिसिया कार्रवाई के भय से तस्कर कार को नहर मार्ग में ही छोड़कर फरार हो...