भागलपुर, फरवरी 27 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सुपौल प्रखंड क्षेत्र के सुखपुर बाजार से तिलहेश्वरनाथ मंदिर कर्णपुर राजनपुर पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य को लेकर 24 करोड़ 65 लाख 47 हजार रुपए की अनुमानित राशि स्वीकृत की गई है। गुरुवार को डीएम कौशल कुमार ने बताया कि बीते दिनों प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल के तिलहेश्वरनाथ मंदिर के प्रति अपनी आस्था जाहिर की। वहीं कहा कि रोजाना सैकड़ों शिव भक्त यहां पूजा दर्शन को पहुंचते हैं। जिस कारण सुखपुर बाजार से तिलहेश्वरनाथ मंदिर कर्णपुर राजनपुर पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य किया जाएगा। अब राशि स्वीकृत होने के बाद जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...