अररिया, अप्रैल 22 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के कड़हरवा पंचायत के औरहा वार्ड 5 में सोमवार की संध्या करंट लगने से खाना बनाने वाले एक रसोइया की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के थलहागढ़िया उत्तर पंचायत के जरैला वार्ड 6 निवासी 35 वर्षीय नवीन यादव के रूप में हुई है। घटना सोमवार की रात साढ़े नौ बजे की बताई जाती है। पुलिस ने जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नवीन कड़हरवा पंचायत के औरहा टोले में भोली यादव के घर एक श्राद्ध कर्म में अपने सहयोगी खोरिया मिशन निवासी गनेशी साह के साथ भोज के लिए खाना बना रहता था। इसी क्रम में आटा मथने के दौरान वो वहां चल रहे पंखे को घुमाना चाहा, तभी वे करंट लगने से झुलस गया। वहां मौ...