भागलपुर, जून 8 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र मेंं कचरे का प्रबंधन करने के लिए मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर बनाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन 2 के तहत केन्द्रीय टीम ने सर्वेक्षण के बाद शहर में इसकी व्यवस्था होने की बात कही थी। सर्वेक्षण के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग ने भी आदेश स्वच्छता के लिए इसे जरूरी बताते हुए नए मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर बनाने का आदेश जारी किया। विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद नगर परिषद द्वारा एमआरएफ सेंटर बनाने के लिए 175 जगह चिन्हित किया गया। 28 वार्डों में सभी चिन्हित जगहों पर इसका निर्माण कराया जा रहा है। करीब 80 जगहों पर मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर बनकर तैयार भी हो गया है। इसमें सूखा और गीला कचरा रखने के लिए अलग-अलग डस्टबीन लगा हुआ है। इस योजना से शहर में फै...