भागलपुर, मार्च 7 -- सुपौल। एस.एस.बी.मुख्यालय में टेलरिंग प्रशिक्षण का समापन किया गया । इस अवसर पर गौरव सिंह दोअरा प्रमाण पत्र प्रदान किया ।कमांडेंट 45वी वाहिनी गौरव सिंह ने बताया कि सीमा क्षेत्र में रहने वाले महिलाओं हेतु 45वीं वाहिनी एस.एस.बी बीरपुर के द्वारा 40 दिनों का टेलरिंग प्रशिक्षण को वाहिनी मुख्यालय के मार्गदर्शन से आईटीआई बीरपुर में चलाया गया था जिसका की शुक्रवार समापन है ।आदर्श वाक्य सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व पर अटल रहते हुए सीमा की सुरक्षा की जिम्मेवारी के साथ साथ सीमा पर रहने वाले लोगो के बीच मित्रता भरे वातावरण में वहां के लोगो के लिए रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण संचालित कर उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान करने के दायित्व को भी पूरा कर रही है । यह कोर्स आईटीआई बीरपुर के प्रशिक्षकों के देख रेख में चलाया गया था । यह कला आज पूरी दुनि...