भागलपुर, अप्रैल 17 -- सुपौल। आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुपौल विधानसभा क्षेत्र इंद्रवीर कुमार एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पिपरा विधानसभा क्षेत्र अली इकराम के द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्षों ,प्रतिनिधियों, सदस्यों के साथ बैठक की गई। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं मतदाताओं का नाम जोड़ने, मतदाता सूची से नाम हटाने एवं संशोधन से संबंधित जानकारी राजनीतिक दलों को दी गई। बैठक में सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वह प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने पार्टी के तरफ से भी बूथ लेवल एजेंट बी.एल.ए की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करें ताकि राजनीतिक दल भी अपने प्रतिनिधि के माध्यम से मतदाता सूची में हो रहे कार्यों पर...