भागलपुर, मई 18 -- सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने बिहार पुलिस के साथ संयुक्त रेड के दौरान की 10 किलोग्राम गांजा और 3 ग्राम ब्राउन शुगर एवं एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट, गौरव सिंह ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 219/30 भारत नेपाल से सीमा से 4 किलोमीटर भारत की तरफ़ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति देवनारायण यादव ग्राम-सतनपट्टी थाना रतनपुरा जिला सुपौल के घर में गंजा एवं अन्य मादक पदार्थ छुपा कर रखे हुए हैं। इसी क्रम में एसएसबी एवं बिहार पुलिस का सयुंक्त दल उपर्युक्त वर्णित व्यक्ति के घर छापा मारने के लिए रवाना हुए।नियम तथा कानून का पालन करते हुए छापामारी के दौरान घर से 10 किलो गांजा एवं 3 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुआ। तत्पश्चात काग़ज़ी कार्यवाही के बाद बरामद साम...