भागलपुर, जनवरी 30 -- सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर करनाली गोल्ड 90 बोतल कुल 27 लीटर, 4 बोतल कुल 720 एमएल 1 कुल 375 एमएल नेपाली शराब ,तस्कर एवं बाइक को जब्त किया गया है। 45वीं बटालियन कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी कुनौली के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 221/1 के पास पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि नेपाल से अनाधिकृत मार्ग द्वारा लूप रास्ते का इस्तेमाल करते हुए एक व्यक्ति बाइक पर कुछ सामान के साथ भारत प्रभाग की तरफ़ आ रहा है जिसे पेट्रोलिंग पार्टी में तैनात एसएसबी जवानों द्वारा रोका गया। विधिवत तरीके से जांच के दौरान पता चला कि बोरे के अंदर कुल 95 बोतल कुल 28.095 लीटर शराब है ।गिरफ्तार खेलन मेहता ग्राम-बथनाहा, पोस्ट एवं थाना-कुनौली, जिला-सुपौल बताया।...