अररिया, दिसम्बर 30 -- सुपौल। सशस्त्र सीमा बल (SSB) के सुपौल स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को 10वें बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स (BRTC) का दीक्षांत परेड समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 249 नव आरक्षी कठिन प्रशिक्षण पूरा कर देश सेवा के लिए पासआउट हुए। समारोह के मुख्य अतिथि महानिरीक्षक श्री सोमित जोशी (बल मुख्यालय, नई दिल्ली) ने परेड की सलामी ली। दीक्षांत समारोह में उप महानिरीक्षक श्री संजय कुमार शर्मा, रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र, सुपौल सहित सशस्त्र सीमा बल एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत निशान टुकड़ी के आगमन के साथ हुई, जिसके बाद नव आरक्षियों ने राष्ट्र के प्रति निष्ठा, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता की शपथ ली। प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत सुसंगठित मार्च-पास्ट ने दर्शकों को विशेष रूप...