भागलपुर, मई 8 -- राघोपुर, एक संवाददाता। भारत का पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हर तरफ पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय जल, थल और वायु सेना के जवानों की बहादुरी की चर्चाएं जोर पकड़ रही है। गुरुवार को सिमराही बाजार में अभिषेक कुमार, मिंटू कुमार, सरोज कुमार, अनिल कुमार, विनय कुमार, दीपक कुमार, चंदन कुमार, प्रताप कुमार आदि ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय को गर्व है। यह आतंकवादियों के कायराना हमले का करारा जवाब था। बताया कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकाने को चिन्हित कर उसपर हमला किया गया है। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने के टूरिस्ट पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इसमें कई टूरिस्ट लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना के दौरान हिन्दू लोगों की पहचान कर उसपर गोलियां...