भागलपुर, अक्टूबर 29 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर अहमदाबाद से पूर्णिया जा रहा एक अनियंत्रित ट्रक एनएच 27 पर पलट गया। घटना राघोपुर थाना क्षेत्र की बिशनपुर दौलत पंचायत स्थित मझौआ के समीप बुधवार सुबह करीब पांच बजे की है। घटना में ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया। घटना एक मवेशी को बचाने के दौरान हुई है। बताया जाता है कि ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर ट्रक जेएच 02 बीजी 2925 अहमदाबाद से पूर्णिया जा रहा था। इस बीच राघोपुर के मझौआ के समीप एनएच 27 पर एक गाय को बचाने के क्रम में ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया। जबकि ट्रक एनएच के किनारे पलट गया। ट्रक चालक ट्रक के अंदर फंस गया। जिसको स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला गया। इस बाबत ट्रक चालक सुरेंद्र गो ने बताया कि ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर अहमदाबाद से पूर्णिया जा रहे थे। अचानक सामने...