भागलपुर, मई 4 -- सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान नहीं लेने पर एचएम का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले शिक्षक को निलंबित किया गया है। मामला निर्मली प्रखंड के प्रा०वि० जरौली इस्लामपुर हिन्दी से जुड़ा है। डीपीओ स्थापना राहुल चन्द्र चौधरी ने पत्र जारी कर कहा है कि विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान देने के क्रम में 2 जनवरी को मो. सलीम विशिष्ट के द्वारा बनाया गया वायरल वीडियो से प्रतीत होता है कि मो. सलीम द्वारा एक सुनियोजित तरीके से सोच समझ कर अपने ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध षड्यंत्र रचकर वीडियो बनाया गया और उसे वायरल किया गया है, जो एक विशिष्ट शिक्षक आदर्श आचार संहिता के प्रतिकूल है। शिक्षक को अपना योगदान स्वीकृत नहीं करने के उपरान्त शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात अपने नियंत्री पदाधिकारी अथवा उच्चाध...