अररिया, फरवरी 18 -- सरायगढ़। निज संवाददाता सीएचसी भपटियाही में एक्स-रे मशीन खराब रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि एक्स रे कराने को लेकर ठंड के मौसम में 15 से 20 किलोमीटर दूरी तय करके लोग सीएससी आते है। लेकिन एक्स-रे मशीन खराब रहने के कारण लोगों को सुपौल और सिमराही जाकर महंगे दामों में एक्स-रे कराने की मजबूरी बनी हुई है। बताया जाता है कि एक्सरे मशीन बराबर खराब ही रहता है। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को एक्स-रे कराने के लिए काफी परेशानी होती है। सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के 2 लाख से अधिक आबादी के बीच सीएचसी भपटियाही स्थापित है। लेकिन सीएचसी में सुविधा नहीं रहने के कारण लोगों को बैरंग वापस लौट जाना पड़ता है। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीबी मंडल ने बताया कि जल्द ही एक्सरे मशीन को ठीक कर लि...