भागलपुर, मार्च 4 -- राघोपुर, एक संवाददाता। रेफरल अस्पताल राघोपुर में एक्सरे कक्ष पर ताला लटके रहने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को कई मरीजों ने अपना आक्रोश जाहिर किया। मरीज राम कुमार शर्मा, राकेश कुमार, अर्जुन कुमार आदि ने बताया कि अस्पताल में एक्सरे सुविधा नहीं मिलने से बाजारों में मनमानी कीमत पर एक्सरे कराना पड़ रहा है। लोगों ने विभागीय वरीय पदाधिकारियों से एक्सरे सुविधा जल्द बहाल कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...