अररिया, अप्रैल 22 -- सुपौल। जिलेभर में उमस भरी गर्मी के कारण आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सिमराही बाजार में गर्मी और उमस से बचाव के लिए शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर भीड़ दिखाई दिया। वहीं दुकानदारों के चेहरे खिले दिखे। कृषि वैज्ञानिक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बताया कि बीते दिनों बारिश होने के कारण कई खेत में पानी जमा था। वहीं गेहूं भींगने के कारण सड़न हो रही थी। धूप खिलने से इसे लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...