अररिया, अक्टूबर 7 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता एसपी शरथ आरएस के निर्देश पर ट्रैफिक थाना की कमान इंस्पेक्टर उपेंद्र नारायण यादव को सौंपी गई है। श्री यादव सोमवार को ही यातायात थानेदार का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता है। साथ है सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए विभिन्न तरह के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए हेलमेट जांच, ट्रिपल राइडिंग पर रोक लगाना, सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाना, नाबालिग के वाहन चलाने पर रोक लगाना आदि शामिल है। बता दें कि उपेंद्र यादव रोहतास से तबादला होकर सुपौल आए हैं। वहीं निवर्तमान ट्रैफिक थानाध्यक्ष मनोज महतो को पुलिस लाइन भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...