भागलपुर, अप्रैल 13 -- छातापुर। एक प्रतिनिधि। प्रखंड के सोहटा पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरधरपट्टी में एमडीएम बनाने के दौरान झुलसकर जख्मी रसोईया की मौत हो गई। पांच अप्रैल को हुई घटना के बाद रसोईया का मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। जहां उपचार के दौरान रविवार की सुवह उसने दम तोड़ दिया मृतका रसोईया 42 वर्षीय अमला देवी गिरधरपट्टी आदिवासी टोला निवासी धर्मदेव उरांव की पत्नी है, इधर रसोईया की मौत की जानकारी मिलते है आदिवासी टोला एवं आसपास के सैकडों लोग विद्यालय पहुंच गये। विद्यालय के सामने चुन्नी सोहटा मुख्य पथ को जाम कर आवागमन बाधित कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। एंबुलेंस पर लदे शव के साथ जाम व प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोग विद्यालय प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते मृतका के आश्रितों को समुचित मुआवजा देने की मांग कर रहे...