भागलपुर, अप्रैल 7 -- सुपौल । जिला मुख्यालय स्थित इंजीनियरिंग के कल्चरल क्लब द्वारा रामनवमी के पावन अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता एवं रामलीला का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया। इस आयोजन में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रामलीला की भव्य प्रस्तुति से सभी दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पारंपरिक एवं आधुनिक कला के माध्यम से रामनवमी से जुड़ी भावनाओं को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। रामलीला के मंचन ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को जीवंत कर दिया। स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के इंचार्ज आनंद प्रकाश, क्लब एडवाइजर डॉ. चंद्रशेखर कुमार एवं क्लब को-एडवाइजर जय कुमार की उपस्थिति और मार्गदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रही। साथ ही, कल्चरल क्लब के सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका न...