भागलपुर, मई 18 -- राघोपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों में आशा बहाली को लेकर आमसभा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर विभाग ने एक पत्र जारी किया है। इसमें कहा कि प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों में 35 आशा पद पर नियुक्ति की जाएगी। इसको लेकर अभ्यर्थी 15 मई से 4 जून तक आवेदन चलेगा। आशा मैनेजर मो. शादाब ने प्रखंड क्षेत्र के मोतीपुर, फिंगलास, देवीपुर, हरिराहा, बायसी, परमानंदपुर, राघोपुर, डूमरी, बौराहा, रामविशनपुर, हरिपुर, हुलास, धरहारा, करजाइन पंचायतों में आशा पद पर बहाली प्रक्रिया चल रही है। जाएगी। बताया कि पंचायत सरकार भवन चयनित आंगनबाड़ी केंद्र में आमसभा का आयोजन चल रहा है। बता दें कि 17 मई को परमानंदपुर पंचायत में आशा बहाली को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया है। अन्य पंचायतों में यह प्रक्रिया चार जून तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...