भागलपुर, मार्च 9 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट त्रिवेणीगंज के तत्वावधान में मारवाड़ी युवा मंच के सौजन्य से श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन सोमवार से बाजार क्षेत्र के राधाकृष्ण ठाकुरवाडी में आयोजित की जा रही है। जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष शिव कुमार शाह, सचिन सज्जन केजरीवाल ने बताया कि 10 मार्च सोमवार को सुबह सात बजे बाजार क्षेत्र में निशान यात्रा निकाली जाएगी। बताया कि उसी दिन संध्या साढ़े सात बजे भजन संध्या का भी आयोजन है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 11 मार्च मंगलवार को सुबह आठ बजे से बारस की धोक एवं बाबा संग फूलों की रंग-बिरंगी होली का आयोजन होना तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...