अररिया, अप्रैल 29 -- सरायगढ़। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के बनैनिया पंचायत के वार्ड 12 में सोमवार की रात में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने के कारण दो परिवार के चार फूस के घर जल गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बनैनिया पंचायत के मो. सलाउद्दीन साल 2011 में बाढ़ से विस्थापित होकर सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 11 में फूस की झोपड़ी बनाकर रह रहा था। सोमवार की रात में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने के कारण मो. सलाउद्दीन के दो फूस के घर दो बकरी और दो गाय सहित अनाज कपड़ा बर्तन सहित अन्य सामग्री जल का राख हो गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि पड़ोस के मो. सदरे आलम के दो फूस के घर अनाज, कपड़ा,बर्तन सहित अन्य सामग्री जल का राख हो गया। आगजनी की घटना की सूचना पर दमकल गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दमकल गाड़ी की सहयोग से आग पर काबू पाया गया।घटना को लेक...