भागलपुर, मई 29 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के सखुआ वार्ड 10 में गुरुवार की अहले सुबह आग लगने से दो परिवारों के दो आवासीय घर जल गया, जिसमें लगभग सवा लाख की संपत्ति जलने की बात कही गई है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आग लगने का कारण अलाव का जलना बताया। उन्होंने कहा कि आग सबसे पहले फिरोजा खातून पति मो सुबहान के घर लगी और तेजी से फैले आग ने पड़ोस के रिश्तेदार रजिया खातून पति मो नासिर खां के घर को भी जला डाला। ग्रामीणों ने बताया अगलगी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची, जिसने आग बुझाने में मदद की। मौके पर पहुंचे उप मुख्य पार्षद गीता देवी, पूर्व उपप्रमुख योगेन्द्र यादव ने बताया कि आग लगने की सूचना उन लोगों ने सीओ त्रिवेणीगंज को दे दी है।...