भागलपुर, जून 15 -- सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव के वार्ड 5 में शनिवार की रात एनएच 27 किनारे एक किराना दुकान में अचानक आगजनी की घटना में दुकान में रखा किराना समान, फ्रीज सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। पीड़ित दुकानदार जनार्दन मंडल और सतीश कुमार ने बताया कि हमलोग शनिवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चलें गये।देर रात अचानक दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों द्वारा हो हल्ला होने पर स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया। जबतक हमलोग पहुंचे तब-तक दुकान सहित सारा समान जल गया। पीड़ित ने बताया कि दुकान में फ्रीज भी जल गया। पीड़ित ने बताया कि आगजनी की घटना मे 2 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी थाना और अंचल कार्यालय को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...