भागलपुर, जून 8 -- त्रिवेणीगंज। प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को सरकार की ओर से एक्सरे की सुविधा नहीं मिल रही है। बाजितपुर स्वास्थ्य केंद्र में यह सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। इसके कारण मरीजों को एक्सरे कराने के लिए त्रिवेणीगंज या अन्यत्र जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे जहां उनका आर्थिक दोहन होता है, वहीं अतिरिक्त समय और वाहन भाड़ा देना पड़ता है। लोगों ने अस्पताल में एक्सरे सुविधा बहाल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...