भागलपुर, जनवरी 23 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। तेकुना पंचायत में आयोजित 24 घंटे का अष्टयाम व भगैत कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को 151 कन्याओ ं की कलश यात्रा निकाली गई।आयोजक तेकुना पंचायत वार्ड 8 निवासी लाल मोहन चौधरी के अनुसार अष्टयाम के साथ हीं भगैत का कार्यक्रम भी चौबिस घंटे का किया जा रहा है। इस पवित्र धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर बैंड बाजे के साथ 151 कन्याओ ंके साथ धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई है। अष्टयाम स्थल से प्रारंभ कलश यात्रा तेकुना पंचायत, सुडियारी टोला होते हुए बाजार के अस्पताल चौक तक भ्रमण किया। कलश यात्रा भ्रमण के दौरान राम धुन के भजन व नारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। भ्रमणोपरांत कलश यात्रा पुन: तेकुना स्थित अष्टयाम स्थल पहूंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विसर्जित हुई। जहां कलशवर्ती महिलाओँ एंव कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण कि...