भागलपुर, मई 2 -- सरायगढ़ निज संवाददाता कोसी मजदूर यूनियन कार्यालय सरायगढ़ में जिला अध्यक्ष राजकुमार रोशन की अध्यक्षता में कोसी मजदूर यूनियन संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मजदूरों को संगठित होने की बात कही गई। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अपने हक की लड़ाई को लेकर संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है। जब तक मजदूर का संगठन मजबूत नहीं होगा। तब तक मजदूरों की हकमारी होती रहेगी। उन्होंने मजदूर वर्ग के लोगों को संगठन के माध्यम से मजबूत बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मजदूरों का संगठन कमजोर होने के कारण मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं मिल रहा है। मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। इस मौके पर गगन पासवान, शत्रुघ्न शर्मा, उमेश यादव, प्रदीप भारती, सीता देवी, प्रमोद कुमार, मिथिलेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...