भागलपुर, मई 15 -- त्रिवेणीगंज। पर्यावरण को लेकर विभाग और सरकार भले ही संजीदा हो, लेकिन वन विभाग के अधिकारी की उदासीनता से अनुमंडल क्षेत्र में अवैध रूप से दर्जनों संचालित आरा मिल विभागीय निर्देश को ठेंगा दिखा रहा है। अनुमंडल क्षेत्रों में दर्जनों आरा मिल में अवैध रूप से लकड़ी की चिराई की जा रही है, लेकिन विभाग मौन है। इन मशीनों पर अवैध तरीके से काटे गए हरे और सूखे पेड़ों की चिराई आदि का काम किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...