भागलपुर, मार्च 12 -- निर्मली, एक संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा नहीं रहने से गर्भवती महिलाओ को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय उपेंद्र कामत, क्रांति कामत, तारिक अनवर आदि ने बताया की अस्पताल में गर्भवती महिला को आपातकालीन स्थिति में निर्मली से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में दूरी अधिक रहने के कारण अधिकांश मरीजों को निजी क्लिनिक का सहारा लेना पड़ता है। जिससे कई बार मरीज को मोटी रकम खर्च कर ऑपरेशन कराना पड़ता है। उन्होंने बताया की अभिलंब अनुमंडल अस्पताल में ऑपरेशन कि सुविधा उपलब्ध कराई जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...